जस्सको दिल्ली द्वारा किया गया नेपाल सांसद माननीया ओम देवी मल्ला का दिल्ली में भव्य स्वागत।
July 17, 2025
0
दिनांक 14 जुलाई 2025 को नेपाल राष्ट्रीय सहकारी महासंघ अध्यक्ष श्रीमती ओमदेवी मल्ला (सांसद नेपाल) का जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन एवं श्रीमती शारदा रानी डायरेक्टर जस्सको द्वारा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम अतिथि गृह में शाल एवं प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ओमदेवी मल्ला जी द्वारा भारत के सहकारी आंदोलन को एशिया पैसिफिक के सबसे बड़े आन्दोलन के रूप में रेखांकित किया गया। नेपाल भ्रमण के अपने अनुभव को साझा करते हुए श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेपाल राष्ट्रीय सहकारी महासंघ की भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। नेपाल सहकारिता में 56% महिला भागीदारी को श्री सारन जी ने अति उत्तम पहल बताया और इसका पूरा श्रेय नेपाल राष्ट्रीय सहकारी महासंघ अध्यक्ष श्रीमती ओमदेवी मल्ला जी को दिया गया। श्रीमती मल्ला जी द्वारा श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी को पशुपतिनाथ जी के दर्शनार्थ सपरिवार काठमांडू आने का निमंत्रण दिया गया। निमंत्रण पाकर सारन दम्पति गद गद हो गई तथा नेपाल भारत के रोटी बेटी के रिश्ते की याद ताजा हो गई।