गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित अंतरविभागीय प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में 27 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बी. ए. एलएलबी विभाग की करिश्मा ढिंगरा ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर एचएसएस विभाग की मानवी शर्मा रहीं और तीसरे स्थान पर एचएसएस विभाग की इरा आर्य रही। चेयरमैन अवार्ड बीए. एलएलबी विभाग की गौरी त्यागी और एलएलबी विभाग की रुहानी मलिक को दिया गया। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ. अटल कुमार और मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बी.एड. विभाग की सहायक प्रोफेसर जैना सुशील निर्णायक की भूमिका में रहे। प्रतिभागियों का मूल्यांकन कंटेंट की गुणवत्ता, संचार कौशल, प्रस्तुति शैली और विषय ज्ञान के आधार पर किया गया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों ने विद्यार्थियों को उनके प्रस्तुति कौशल में सुधार के लिए सुझाव दिए और उन्हें प्रेरित किया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने विद्यार्थियों को विभिन्न सह-पाठयक्रम और अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। एचएसएस, बी. ए. एलएलबी और एलएलबी विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन बीए. एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी ओझा ने किया।