दिनांक 03 मई 2025 को माननीय पंजीयक, सहकारी समितियां दिल्ली सरकार के मार्गदर्शन में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा पूर्वी दिल्ली स्थित शशि पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू माडर्न शाहदरा दिल्ली 110032 में विश्व पर्यावरण दिवस विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक डॉ सुरेन्द्र वर्मा जी एवं दिल्ली हैल्थ केयर के मुख्य प्रवक्ता श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी द्वारा संयुक्त रूप किया गया। निबंध प्रतियोगिता में 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा पर्यावरण के प्रति सजगता का परिचय दिया। इस अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि दिल्ली के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ सुरेन्द्र वर्मा जी का आभार व्यक्त किया गया।