आज 3/05/ 2025 को "प्रवासी भवन" के सभागार,दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद और वैश्विक हिंदी परिवार के तत्वधान में फिजी के हाई कमीशन के काउंसलर श्री निलेश रोनिल कुमार के 7 वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर "भारतीय डायसोपोरा संवाद और विदाई समारोह" का आयोजन किया गया। समारोह में श्री ईश्वर सिंह यादव को द्वितीय सचिव, भारतीय दूतावास, फिजी में नामांकित किए जाने पर सम्मानित किया गया।साथ ही जर्मनी की सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. शिप्रा शिल्पी भी जर्मनी प्रवास के लिए विदाई दी गई।कार्यक्रम का संयोजन सुप्रसिद्ध लेखक, कवि और वैश्विक हिंदी परिवार के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी जी ने किया। इस कार्यक्रम में मुझे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने का अवसर मिला। कार्यक्रम में श्री नीलेश रोनिल कुमार जी के परिवार से भी एक शिष्टाचार भेंट हुई।इस कार्यक्रम में ICCR के मानद निदेशक नारायण कुमार, डॉ. संतोष मिश्रा जी, सुश्री विनोद बाला अरुण, श्री धर्मवीर सिंह, विमलेश कांति वर्मा, प्रो.श्रीनिवास त्यागी, डॉ अशोक बत्रा,श्री गोपाल अरोड़ा सुनीता पाहुजा, मनोज श्रीवास्तव अनाम, राजेश कुमार मांझी, नवनीत, हर्षवर्धन आर्य आदि पत्रकार,साहित्यकार और प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति में कार्यक्रम को गरिमा प्रदान कर दी।