संचार मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय डाक विभाग द्वारा G.D.गोयनका विद्यालय,राजनगर एक्सटेंशन के सभागार में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय डाक विभाग के द्वारा 20 मार्च को हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमें 40 विद्यालय के 400 बच्चों ने भाग लिया। डॉ राजीव श्रीवास्तव जी के संयोजन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुझे इस पुरस्कार वितरण समारोह जाने का अवसर मिला। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाज सेविका डॉ दर्शना अग्रवाल, श्री राजकुमार त्यागी, श्री अनिल अग्रवाल, नितिका शुक्ला, पिंकी शर्मा के साथ पत्रकार, लेखक और संकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।