भक्त शिरोमणी भगवान श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव को आई० पी० एक्स० की सोसायटिओ मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया |
क्षेत्र मे लगभग 21 स्थानो पर भंडारो का आयोजन किया गया |
मिलन विहार के द्वार पर 1100 किलो लड्डुओ का भोग लगा कर सभी को वितरित किया गया | इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज के महामंत्री श्री संजय गुप्ता टटीरी के अनुसार हम प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन करते है |
राजधानी निकुंज अपार्टमेंट मे खस्ता कचोरी व आलू की सब्जी का भंडारा लगवाया गया |
लायन्स क्लब दिल्ली किरण के सदस्य परिवार के नितिन सिंगल , अनीष बिंदल ने सब व्यवस्था की | लगभग 2200 पुरुष /महिला/ बच्चो ने प्रसाद ग्रहण किया |
लायन्स क्लब दिल्ली किरण के निर्देशक लायन सचिन गुप्ता ने नरवाना अपरार्टमेंट मे सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था की | सभी प्रसाद वितरित किया गया तथा सोसाइटी व लायन सदस्यो ने सर्वप्रथम वितरण मे भाग लिया तथा सामूहिक भोज का आनंद लिया |
कामायणी कुंज अपार्टमेंट के निवासियों की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया |
संयोजक श्री राजीव गुप्ता , श्री जगबंधु सिंह , श्री एम0 पी0 खंडेलवाल ने बताया कि सभी निवासियों के सहयोग से कचोरी, हलवा , सब्जी व चटनी का वितरण किया गया |
क्षेत्र मे शुभम अपार्टमेंट , ब्रदर अपार्टमेंट ,अग्रसेन आवास, जय लक्ष्मी अपार्टमेंट , फार्मा अपार्टमेंट , सरस्वती अपार्टमेंट , पंकज प्लाज़ा , प्राचीन हनुमान मंदिर मधु विहार , श्री शिव हनुमान मंदिर मधु विहार , चंद्र विहार, जोशी कालोनी मे सार्वजनिक भंडारे लगाए गए |
राजधानी निकुंज मे सायकाल सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ तथा सभी निवासीओ के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया |
क्षेत्र की चौसठ सोसायटिओ के सभी मंदिरो मे अंजनी पुत्र भक्त शिरोमणी श्री हनुमान जी की विशेष आरती की गई , हनुमान जी के विग्रह को नवीन पोशाक से श्रंगार किया गया |
आइपेक्स सोसायटी के संस्थापक श्री सुरेश बिंदल के अनुसार भक्तो ने अपने वाहन रोक कर प्रसाद का आनंद लिया | सनातन धर्म प्रेमी सक्रिय कार्यकर्ताओ ने घ्व्जा रोहण किया | लायन्स क्लब दिल्ली किरण ने भी दो स्थानो पर भंडारो का आयोजन किया |
इस अवसर लायन संजय अग्रवाल , लायन भूपेन्द्र तिवारी , लायन देवेन्द्र जैन , लायन विकास बंसल , लायन पारुल गोयल , लायन सुशील गोयल , लायन उमेश गोयंका , लायन सतेन्द्र अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता मे अपना योगदान दिया |
प्रेषक : सुरेश बिंदल