संवाददाता
गाजियाबाद नगर निगम, मोहन नगर जॉन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र से ताजा मामला सामने आया है जहां पर शालीमार गार्डन वार्ड नंबर 78 शिव चौक से गणेशपुरी वाले रास्ते पर नाला निर्माण का कार्य चल रहा है और इस काम में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जहां पर जल निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार महेश नाले के निर्माण में हल्की क्वालिटी की घटिया सीमेंट व रेत का प्रयोग अत्यधिक मात्रा में कर रहे हैं। जल निगम के अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने नहीं जा रहे हैं क्योंकि सब कुछ इन्हीं की शह पर चल रहा है। परंतु अधिकारियों व इंजीनियर को इस बात की क्या परवाह वह तो अपना कार्य करके यहां से चले जाएंगे, बाद में सामना भोली भाली जनता को करना पड़ेगा। वैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री महोदय, जिला अधिकारी व नगर आयुक्त महोदय से की जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी ऐसा घटिया कार्य करने वाले इंजीनियर व इनको शह देने वाले अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।