आज दिनांक 09 अप्रैल 2025 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा अपने 35 वें स्थापना दिवस पर पूर्वी दिल्ली के एल आई जी फ्लैटस ईस्ट आफ़ लोनी रोड़ अशोक नगर दिल्ली 93 पर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ समिति के संस्थापक श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, श्री सोहन पाल, श्रीमती सविता, कुमारी डिम्पल, श्री सत्येन्द्र कुमार, श्री आशबीर सिंह, श्री मुकेश प्रजापति, श्रीमती शारदा रानी डायरेक्टर जस्सको ने भाग लिया। इस अवसर पर जस्सको समिति स्टाफ की ओर से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जस्सको द्वारा सहकारिता पर आयोजित ओनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय कृभको अध्यक्ष डॉ चंद्रपाल सिंह यादव जी प्रथम भारतीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संघ एशिया पैसिफिक द्वारा किया गया। डॉ यादव जी द्वारा जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि को स्थापना दिवस की बधाई दी गई तथा सहकारिता के क्षेत्र में समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा इस मिशन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संघ, कृभको एवं भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की ओर से आवश्यक सहायता का भरोसा दिया। इस अवसर पर डॉ जी डी बक्शी महामंत्री जे एंड के जम्मू, डॉ रवि अम्बेष्ट, डॉ अशोक तिवारी, श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल, श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन, श्री निर्दोष तेवतिया, श्री शिव दत्त सिंह त्यागी अध्यक्ष जस्सको, श्री गौरव त्यागी जी, आनन्द पाल सिंह चौहान एवं डॉ एम पी एस दांगी ने कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ जी डी बक्शी महामंत्री जे एंड के स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि जम्मू कश्मीर ने जस्सको के संस्थापक श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन को हृदय की गहराइयों से आशीर्वाद प्रदान किया।