आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में माननीय श्री रामेश्वर अग्रवाल सी ए जी के सौजन्य से लाल किले दिल्ली स्थित थान सिंह की पाठशाला में जर्शी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार एवं श्री आनन्द चौहान पूर्व उपमहाप्रबंधक दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज दिल्ली , डॉ विजय पंचरत्न आस्ट्रेलिया श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती शारदा रानी, श्री निर्दोष तेवतिया एवं श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। थान सिंह की पाठशाला के संस्थापक माननीय थान सिंह ने कार्यक्रम आयोजन के लिए श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती ममता कुमारी जी द्वारा पाठशाला के सभी विद्यार्थियों को चाकलेट वितरित की गई।