रोहिणी (दिल्ली) 9 नवंबर , 2024 को 'हिंदी अकादमी'(दिल्ली सरकार) के सहयोग से सामाजिक संस्था 'नई प्रेरणा फाउंडेशन' ने 'हिंदुस्तानी भाषा अकादमी सभागार' में पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष एवं हिंदी अकादमी की कार्यकारिणी के सदस्य, श्री सुधाकर पाठक की विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। हिंदी अकादमी के उप सचिव श्री ऋषि कुमार शर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय गीतकार डॉ.जयसिंह आर्य ने की। प्रसिद्ध कवि एवं गजलकार डॉ संजय जैन की उपस्थिति भी अतिथि के रूप में रही।हिंदी अकादमी की ओर से आमंत्रित कवियों में शामिल थे- व्यंग्यकार कवि विनोद पाराशर, गीतकार सुश्री शैलजा सिंह और ग़ज़लकार कुमार अनुपम,राम श्याम हसीन और डॉ. गुरविंदर बांगा।
गाजियाबाद तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों से पधारे, जिन अन्य कवियों ने कविता पाठ किया, उनमें शामिल थे-श्री संजय गिरी, डॉ. सीमा वत्स, पदम प्रतीक, सुप्रिया, इब्राहिम अल्वी, असलम बेताब, राजेश तंवर सरफराज अहमद, कालजयी घनश्याम, हिमांशु गुप्त, सरोज शर्मा, राकेश भाटी, फरदीन इकबाल और गोल्डी गीतकार आदि।
प्रसिद्ध कवयित्री सुनीता भारल 'अनुश्री' के नवीनतम कविता संग्रह 'शेष फिर' का विमोचन तथा उस पर परिचर्चा भी यहां आयोजित की गई। डॉ सुमन सैनी और उषा सैनी ने संग्रह में शामिल कविताओं पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि एवं हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के सलाहकार संपादक विनोद पाराशर ने किया।