श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ द्वारा चुवर्थ नवरात्र के अवसर पर सीता स्वयंवर उपरान्त भगवान राम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघन की विशाल बारात का आयोजन किया गया | बारात में विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, जोन चैयरमेन संदीप कुमार के नेतृत्व में सभी पूर्वी दिल्ली के भा. जा. पा. पार्षद सहित लीला के प्रधान सुरेश बिंदल के नेतृत्व में लीला कमेटी व आई. पी. एक्स०, के 70 समाज सेवी ने भाग लिये | घराती के रूप में महासंघ के अध्यक्ष श्री तरुण गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं व पुरूषों ने बारात का स्वागत किया |
सीता विदाई के अवसर पर लीला कमेटी की सदस्या ने भावभिनी विदाई दी | लीला के आरम्भ से पूर्व मिलन विहार अपार्टमेंट के बच्चो ने 30 मिनिट में सम्पूर्ण रामायण को प्रस्तुती की | आज लीला अवलोकनार्थ दिल्ली नगर निगम में पूर्वी दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी भा. जा. पा. पार्षद उपस्थित रहे | इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती मंजु गुप्ता, श्रीमती अपर्णा गोयल, पार्षद श्रीमती शशि चन्दना, पार्षद श्री रवि नेगी, पार्षद ने अपने अभिनय से मंज मुगध कर दिया |
लीला कमेटी के संरक्षक श्री रवि अग्रवाल, श्री कैलाश यादव, श्री सुरेश त्यागी, श्री मोहन चांदना, श्री राज कुमार बिंदल, श्री राजू भाई दवे, विपिन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे |
प्रेषक
सुरेश बिंदल