आज़ दिनांक 18 अगस्त 2024 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि की वार्षिक आम सभा पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में एक विशाल नेत्र जांच एंव निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन मेरठ यूनिट के प्रतिनिधि माननीय श्री दीपक भटनागर द्वारा शिविर का फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जोशीला टाइम्स के सह-संस्थापक श्री योगेश कुमार कौशिक,राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना फैडरेशन के प्रबंधक निदेशक श्री प्रकाश नायकनावरे जी एवं इफको के संयुक्त महाप्रबंधक सहकारिता विकास श्री संतोष शुक्ला जी द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में समिति द्वारा 2023-2024 के लिए घोषित 10 प्रतिशत लाभांश एवं 71 लाख रुपए के लाभार्जन का सभी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि के महामंत्री श्री विजय मोहन जी एवं दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज के डायरेक्टर श्री आर पी साहू जी द्वारा समिति के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा इसका श्रेय समिति के सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन के साथ साथ समस्त प्रबंधक टीम एवं कार्यालय स्टाफ को दिया। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव ट्रेनिंग के प्रधानाचार्य श्री एस सी प्रधान जी, श्री एम पी एस दांगी जी, श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल, श्रीमती ममता कुमारी, श्री सोरन सिंह, श्री वीर मोहम्मद जी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित नेत्र जांच शिविर में 116 लोगों की आंखों की जांच की गई जिनमें से 24 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। 55 लोगों को निशुल्क दवाइयां प्रदान कराई गई। शिविर में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए वेदप्रकाश जी की टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। बैठक में सभी प्रतिभागियों ने लजीज भोजन का आनंद लिया। सदस्यों के मेधावी छात्र छात्राओं को 1100 रुपए राशि, प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।