(रिपोर्ट -विनोद पाराशर)
21 अगस्त 2024 को, दिल्ली के नंगली सकरावती में स्थित, सांई कृपा बैंक्विट हॉल 'में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'हिमाचल मित्र मंडल' द्वारा किया गया था।
संस्था के मुख्य संस्थापक सदस्य व कार्यक्रम संयोजक श्री किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि आज हम जो कुछ भी बन पाए हैं, बुजुर्गों की त्याग और तपस्या का ही परिणाम हैं। यदि हमारे माता-
पिता कठोर परिश्रम करके, हमारा पालन-पोषण नहीं करते, तो हम शायद आज जिस मुकाम पर हैं, वहाँ न पहुंच पाते।
यह प्रकृति का नियम है कि जो आज जवान हैं, वे भी कल बुजुर्ग होंगे।
इस कार्यक्रम के जरिए,हम आज की पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।जीवन में आगे बढ़ाने के लिए उनसे कुछ सीख लेनी चाहिए।उनके पास अनुभवों का खजाना है। उनके अनुभवों से हम लाभ उठा सकते हैं,लेकिन यह तभी होगा,जब हम उनका सम्मान करेंगे।
वैसे तो पुलिस विभाग की छवि जनता के बीच खास अच्छी नहीं है,लेकिन कार्यक्रम के संयोजक श्री किशोरी लाल स्वयं पुलिस विभाग में एक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
पिछले कई वर्षों से उनके संपर्क में आए, सम्मानित हुए वरिष्ठ नागरिकों व उनके साथ पुलिस विभाग में कार्य कर चुके और कर रहे सहकर्मियों ने बताया कि उनमें समाज सेवा का गजब का जज्बा है। इस संस्था के अलावा भी, वे अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और जन कल्याण के कार्य कर रहे हैं।उनका विनम्र स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करता है।
पश्चिम क्षेत्र की लोकसभा सदस्य श्रीमती कमलजीत सेहरावत को भी, इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था लेकिन किसी आवश्यक मीटिंग के कारण वे इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकीं। संस्था की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों,दूसरे सामाजिक संगठनों से जुड़े गण मान्य अतिथियों और अन्य आमंत्रित मेहमानों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।