गोष्ठी का आयोजन संस्था की कोषाध्यक्ष, हिंदी की श्रेष्ठ कवयित्री एवं अनन्या फाउंडेशन की संस्थापिका अनुराधा पाण्डेय के निवास पर की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता लक्ष्मी शंकर वाजपेई ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि ओमप्रकाश कल्याणे रहे, संस्था के अभिभावक स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में जय सिंह आर्या की महनीय उपस्थिति रही, संस्था की उपाध्यक्ष देश की जानी मानी शायरा और वरिष्ठ कवयित्री सोनिया सोनम 'अक्स' भी शामिल रहीं, साथ ही मशहूर शायर कौशल फरहत सोनी की भी विशिष्ट अतिथि के रुप में महनीय उपस्थिति रही, कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक संजय जैन ने किया। साथ में रहे संस्था उपसचिव और अक्षर भारती स्टूडियो के संस्थापक डॉ. सत्यम भास्कर डॉ.वर्षा सिंह, दिल्ली के कवि विकास मिश्र "सागर",संस्था की मीडिया प्रभारी सीमा रंगा जी, सुप्रसिद्ध कवियित्री, कला मनस्वी मंच की संस्थापिका राज रानी भल्ला, सुप्रसिद्ध शायर संजीव कुमार डॉ नाथूलाल और संस्था की महासचिव उर्मी ऊदल मौजूद रही। उर्वी ऊदल ने कहा कि सुर साहित्य परिषद् का आमंत्रण आप सभी ने स्वीकार किया और कार्यक्रम में पधारकर पूरे सुर साहित्य परिषद् परिवार को अपने सान्निध्य से अभिभूत किया | सभी ने लाजवाब काव्य पाठ किया। अनुराधा पाण्डेय के आतिथ्य और सुस्वादु भोजन की सभी ने तारीफ की। एक फौजी के घर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन होना सुर साहित्य परिषद् के लिये बहुत ही सौभाग्य की बात है |
एक सफल , सुनियोजित, व्यवस्थित और यादगार काव्य गोष्ठी के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई।पूरे सुर साहित्य परिषद् की तरफ से मैं आमंत्रित सभी अतिथियों का हृदयतल से धन्यवाद करती हूं।