काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर में 78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ में मनाया गया। कार्यक्रम में आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक शिक्षकों, छात्रों व अन्य लोगों ने भाग लिया। इसके बाद कार्यक्रम में संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज, संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज गोयल और डीन छात्र कल्याण डॉ. अनुराग गुप्ता की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
संस्थान के महानिदेशक ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान का हिस्सा हैं जो आने वाली पीढ़ी के नवप्रवर्तकों और विचारकों को प्रेरित करने, सशक्त बनाने का दमखम रखता हैं| हम सब प्रण लेते हैं कि अपने राष्ट्र के भविष्य को उच्च शिक्षा के ज़रिए सही आकार देते रहेंगे| डॉ. मनोज गोयल ने डीन छात्र कल्याण की पूरी टीम को 78 वे स्वतंत्रता दिवस के आयोजन हेतु बधाई दी|
इस मौके पर संस्थान में महिला शिक्षिका, मेधावी छात्रों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद प्रदान कर सम्मानित किया गया। नृत्य और संगीत क्लब के छात्रों द्वारा गीत और नृत्य कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। कार्यक्रम का समापन झंडा रैली के साथ हुआ।