आज़ दिनांक 7 जुलाई 2024, रविवार को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि प्रबंधक टीम ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली का भ्रमण किया तथा भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष माननीय श्री दिलीप संघानी जी (पूर्व सांसद एवं मंत्री गुजरात सरकार) के पुनः निर्विरोध इफको अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर जस्सको अध्यक्ष श्री शिवदत्त सिंह त्यागी, प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन, कोषाध्यक्ष श्री गौरव त्यागी,सारनदीप सोसायटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल, श्रीमती ममता कुमारी, कुमारी अंशुल ने इफको अध्यक्ष को हार्दिक बधाई दी।