हर्ष महलोत्रा, केन्द्रीय राज्य मंत्री पूर्वी दिल्ली के सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष महलोत्रा के सम्मान मेँ आयोजित अभिन्दन – स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुऐ “ इन्द्रप्रस्थ विस्तार सहकारी आवास सोसायटीज महासंघ” के अध्यक्ष श्री तरुण गुप्ता ने कहां कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें जमीन से जुड़े कार्यकर्ता श्री हर्ष मल्होत्रा के रूप में सांसद मिला है उन्होंने निवेदन किया कि कम से कम 3 महीने में एक रविवार को आईपेक्स भवन के जन अदालत लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुने व निदान में सहयोग करें |
श्री तरुण गुप्ता ने भा० जा० पा० दिल्ली के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा का अभिनंदन करते हुए हर्ष व्यक्त किया हमारे पूर्वी दिल्ली के निवासी, कार्ययोगी, कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पित अध्यक्ष महोदय ने पूरे देश भर में पूर्वी दिल्ली का नाम प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की झोली में 100% उपलब्धी डाल कर नाम रोशन किया | इस अवसर पर उपस्थित मान्ययोग्य विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद रमेश गर्ग व श्रीमती शशि चंदन का भी अभिन्दन किया गया |
महासंघ की ओर से निवर्तमान सचिव श्री मदन खत्री जी ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के रिडवलपमेंट के संबंध में ज्ञापन दिया, महासंघ के संस्थापक सुरेश बिंदल जी ने स्वागत करते हुए निवेदन किया कि क्षेत्र के भाग्य विधाता के रूप में हमने सांसद चुना परंतु माननीय प्रधान मंत्री जी ने हमें केंद्रीय मंत्री के रूप में आशीर्वाद दिया है श्री सुरेश बिंदल ने D.D.A, D.C.P, पुलिस, नालों को ढकना, सोलर पैनल, दिल्ली जल बोर्ड की समस्याओं को रखा |
खचाखच भरे हॉल में 90 से अधिक सोसायटीयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष वर्धन ने सर्व प्रथम क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया उन्होंने विशेष रूप से क्षेत्र में सर्वाधिक वोट से विजय बना कर आशीर्वाद दिया, उन्होंने घोषणा की कि मुझे 3 महीने में एक बार यहां आईपीक्स भवन में आने में कोई दिक्कत नहीं है परंतु यदि कोई विशेष जिम्मेवारी नहीं हुई तो मैं अवश्य क्षेत्र की सेवा में रहना चाहूंगा | मुझे जो ज्ञापन दिया है उस पर पूरी तरह से अध्यन कर उचित कार्यवाही होगी | विश्वास रखे हम इसे गम्भीरता से लेगे, जिस मंत्री जी से, विभाग
अधिकारी से मिलना होगा मिलेगें | सभा के अतिविशिष्ठ अतिथि भा० जा० पा० दिल्ली के प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी ने महासंघ को बधाई दी तथा दिल्ली की जनता का अभिनंदन किया दिल्ली के मतदाताओं ने इस मिथिक को भी तोड़ दिया कि भा० जा० पा० ट्राईएगेल में ही विजय प्राप्त करती इस बार सीधा चुनाव हुए आपने भरपूर सहयोग दिया | भा० जा० पा० ने दिल्ली को सांसद के साथ 7 सेवक दिये हैं मैं आपको विश्वास दिलाता ये सदैव दिल्ली की जनता के प्रति समर्पित रहेंगे | आपनी जनता के हित में जो ज्ञापन दिया है उस पर गम्भीरता से विचार करेंगे | दिल्ली कि जनता का सेवा का हमारा संकल्प है दिल्ली की जनता की समस्त समस्याओं को दूर करने में हमें आपका सहयोग चाहिये | उन्होने उदाहरण के साथ समस्याओं को हल केसे करवाना हैं | इसके लिये दिल्ली की जनता का भविष्य में सहयोग मांगा |
इस अवसर महासंघ के मंत्री श्री मितिन गर्ग, भवन कोषाध्यक्ष श्री पी० के० अग्रवाल, महासंघ कोषाध्यक्ष श्री गोपाल खन्ना, सभा संचालक एडवोकेट संजय गुप्ता, C.A. सुधीर अग्रवाल, श्री राजीव गुगलनी, श्री सतेन्द्र अग्रवाल, श्री दिलीप बिंदल, श्री राम मोहन झा, श्री एल.सी. शर्मा, श्री राजीव तागड़ी, श्री अमित गोयल, श्री अश्वनी वत्ता, श्री मुकेश कोशिक, श्री भुपेन्द्र तिवारी, श्री योगन्द्र बंसल, श्री बी.एम. अग्रवाल, श्री राजीव गुप्ता, श्री जी.सी. गुप्ता, श्री एस.पी. जालान, श्री कैलाश गुप्ता, कवि राजेश अग्रवाल, श्री राज यादव, श्रीमती डा० अंजली गुप्ता, श्री विनोद चौधरी, श्री नरेश हांडा, श्रीमती नीलिमा गोयल , श्रीमती इन्दु खन्ना, श्री एस. जयरमण, श्रीमती मदाकनी बनार्जी, श्री शिखा दत्ता आदि उपस्थित रहे |
सुरेश बिंदल