(राजू बोहरा/नई दिल्ली), 3 मई 2024 । (R.M.P) राष्ट्रीय मानव पार्टी उड़ीसा और तेलंगाना में होने जा रहे आगामी लोकसभा/विधानसभा चुनावों में अपनी बड़ी भागीदारी निभाने जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी और उड़ीसा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन रमेश झंकार उड़ीसा और तेलंगाना के सफल दौरे से लौटे तो कल दिल्ली मुख्यालय में पार्टी के सैखडो कार्यकर्ताओ ने और पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी और प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन रमेश झंकार का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में मीडिया को पार्टी के राष्ट्रीय के अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी और ओडिशा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन रमेश झंकार ने बताया की पार्टी योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लगातार लोगो से बातचीत कर रही हैं। क्षेत्र में किए गए उनके कार्य, अच्छी छवि और पार्टी की विचारधारा को फैलाने में सक्षम उम्मीदवारों को ही पार्टी द्वारा चुनावी मैदान में उतारेगी जिसके लिए लगातार साक्षात्कार और विश्लेषण किया जा रहा है राष्ट्रीय मानव पार्टी द्वारा शीघ्र ही और उम्मीदवारों योग्य की घोषणा की जाएगी। हमारा उड़ीसा और तेलंगाना दौरा काफी सफल रहा।