दिल्ली 8अप्रैल:~ब्रह्मलीन सदगुरु श्री राजमाता जी महाराज द्वारा स्थापित गोरख पार्क शाहदरा स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले 120 वा नवरात्र महोत्सव की तैयारी पूर्ण हो गई है।
संस्थान के सहप्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि दिल्ली के प्रसिद्ध शक्ति स्थलों में शुमार श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में हर नवरात्र की भांति इस बार भी 120वा नवरात्र महोत्सव श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा।स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले नवरात्र महोत्सव हेतु सुरक्षा,सुंदरता,सफाई,संगीत भजन कीर्तन,भंडारा प्रसाद हेतु अलग अलग सेवादल नियुक्त किए गए हैं।मंदिर परिसर के साथ आस पास के क्षेत्र को झंडे,तोरण द्वार, कृतिम फूलो, रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
नव संवत्सर के शुभागमन के साथ प्रथम नवरात्र के अवसर पर संस्थान के महापुरुषों द्वारा चंडी यज्ञ में आहुतियां अर्पित करते हुए शुभारंभ किया जायेगा।तत्पश्चात स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा शक्ति की महिमा पर सत्संग के बाद मंदिर गर्भगृह स्थित गुफा में खेत्री बिजन अखंड ज्योत प्रचंड करने के साथ ही पारंपरिक जन कल्याण विश्व शांति हेतु पूर्ण नवरात्र मौन धारण किया जायेगा।
प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक भगवती चौकी में विभिन्न कलाकर हाजरी लगाएंगे।चौथे नवरात्र सदगुरु श्री राजमाता जी महाराज का अवतरण "नारी शक्ति दिवस" के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा।
दुर्गाष्टमी 16अप्रैल सुबह कन्या पूजन के बाद शाम 5बजे से भव्य भगवती चौकी का आयोजन के साथ ही पूर्ण नवरात्र महोत्सव का समापन होगा।प्रतिदिन व्रत धारण करने वाले एवम अन्न ग्रहण करने वालो के लिए दोनो तरह का भंडारा प्रसाद वितरण किया जाता रहेगा।
राम वोहरा 9212315006