साहिबाबाद। शालीमार गार्डन के मंगल पांडेय चौक पर सोमवार शाम को प्रथम स्वतंत्रता सैनानी मंगल पांडेय की 167वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पवन रेड्डी समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पवन रेड्डी ने बताया कि मंगल पांडेय पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई की मेरठ से अलख जलाई थी, जिसके बाद पूरे देश में क्रांति आयी थी। आज की नई पीढ़ी को उनके बलिदान के महत्व को जानना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष पवन रेड्डी, महासचिव राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष केशव अरोड़ा, कोषाध्यक्ष मनोज अधिकारी, अशोक पटवाल, सुरेश तिवारी, गुरदास पाल, राजेंद्र सिंह, सुनील त्यागी आदि मौजूद रहे।