गाजियाबादः
गोविंदपुरम स्थित आश्रम मार्केट में रविवार को अंकित डेरी व स्वीटस पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम मंदिर के मॉडल का शुभारंभ किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रामं मंदिर के मॉडल व भंडारे का शुभारंभ डासना देवी के महंत जूना अखाडे के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज, जीवन ऋषि महाराज व विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने कहा कि यह हम सभी का परम सौभाग्य है कि 500 वर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर बन गया है। साथ ही हमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने का मिल रहा है। विधायक अजीत पाल त्यागी, एमएलसी दिनेश गोयल, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल व पार्षद अमित डबास ने सभी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की बधाई दी। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि यह हम सभी पर भगवान राम की कृपा ही है कि हमें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। ऐसा सौभाग्य तो देवी-देवताओं को भी नहीं मिल पाता है। पूर्व जन्मों के पुनीत कर्मों व भगवान राम की कृपा से हमें यह अवसर मिला है तो हमें इसे ऐसा यादगार व अविस्मरणीय बनाना है कि पूरा विश्व सदियों तक भूल ना पाए। भगवान राम का अयोध्या में भव्य मंदिर जहां हमारे सनातन हिंदू धर्म की पताका को पूरा विश्व में फहराएगा, वहीं एक ऐसे भारत का निर्माण होगा जो विश्व में सबसे अधिक मजबूत व विकसित होगा और पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा। डॉ राजीव त्यागी राज तुलसी-पुरुष पर्यावरणविद,रविंद्र चौहान, विजय कौशिक अयाोक भारतीय, बाल किशन गुप्ता पूर्व पार्षद मनोज चौधरी आदि भी मौजूद रहे। आयोजन समिति में अंकित शर्मा अतुल गोयल राजेश शर्मा सुनील शर्मा समस्त आश्रम मार्केट में आभार व्यक्त किया