मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज मोहन नगर गाजियाबाद के तत्वाधान में आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालयकेसभागारमेंकियागयाl इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंघल (विभाग प्रचारक आरएसएस) के साथ महाविद्यालय के सचिव श्री विनीत गोयल जी व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 निशा सिंह उपस्थित रहीं। महाविद्यालय के सचिव व प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 21 छात्र-छात्राओं ने भूमिका निर्वहन द्वारा 21 परमवीर चक्र विजेता सेनानियों के बलिदानों को याद किया।इसकेपश्चात विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत और कविता के माध्यम से नेताजी के बलिदानों और विचारों को साझा किया। इस अवसर पर अयोध्यामेंराममंदिर केसंघर्षपूर्ण इतिहास वगौरवशाली क्षण को पुनर्जीवित करने के लिए भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वीडियो का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए नेताजी के जीवन, त्याग और आजादी के लिए योगदान के बारे मेंतथा भगवान श्री राम के मर्यादा पूर्ण जीवन शैली के बारे में बताया तथा सभी युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि ने भी सभी को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी तथा सभी से आव्हान किया कि जिस प्रकार सुभाष चंद्र बोस जी ने देश सेवा को अपना परम धर्म माना उसी प्रकार हम सभी को आपसी भेदभाव को बुलाकर मानव सेवा को अपना परम धर्म मानना चाहिए।इसअवसरपरसभीविभागोंकेविभागाध्यक्षवप्रवक्तागणउपस्थितरहे।