अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा गर्ल्स इन्टर कॉलेज की शाखाओं के मध्य बैडमिंटन टूर्नामेंट महामाया स्टेडियम गाज़ियाबाद में आयोजित किया गया जिसमें कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया। नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी, मकनपुर, कैला भट्टा, सुशीला इन्टर कॉलेज, नूरपुर मुरादनगर की छात्राओं ने भाग लिया। सिनियर वर्ग में डबल्स खिताब विजेता सुशीला इन्टर कॉलेज उपविजेता , सिनियर सिंगल्स में विजेता दीपाली रही उपविजेता रेशमा मकनपुर रही, जूनियर वर्ग में डबल्स खिताब रेशमी प्रियंका ने सिहानी ने जीता उपविजेता जाह्नवी समीक्षा रहे, जूनियर मे सिंगल खिताब रेशमी उपविजेता दीपांशी रहे। अमित्र फाउंडेशन्स के संस्थापक अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट ने बताया कि यह विद्या के आर मैमोरियल बेडमिंटन टूर्नामेंट उनके माता पिता को समर्पित है, यह सभी छात्राओं के लिए ही है। इस अवसर पर अंजु उपाध्याय, नितिन अग्रवाल, मोहन राव, तरुण शर्मा, सुव्रत त्रिखा, अनील कौशिक, उर्मिला अरोड़ा, परीक्षित अरोड़ा सत्यवीर कौर, सुषमा सिंह, पूजा राठौड़, राजीव मुंडेलवाल, विजय कौशिक जी तथा शुभारंभ श्री अशोक श्रीवास्तव नरेंद्र शर्मा जी एवं ऋचा सूद जी ने किया लगभाग 82 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम छात्राओं को बेहद उत्साहित करने वाला रहा।
अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा गर्ल्स इन्टर कॉलेज की शाखाओं के मध्य बैडमिंटन टूर्नामेंट
January 04, 2024
0