6-7 जनवरी, 2024 को नाथद्वारा (राजस्थान)में,साहित्य मंडल श्रीनाथ द्वारा दो दिवसीय साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन किया गया।इस समारोह में देश के विभिन्न कोणों से पधारे कवियों,साहित्यकारों एवं संस्कृतिकर्मियों को सम्मानित किया गया।
हिंदी एवं नेपाली भाषा के युवा कवि, अनुवादक एवं भारतीय भाषाओं के उत्थान एवं उनके संवर्धन के लिए समर्पित,स्वयं वित पोषित संस्था 'हिंदुस्तानी भाषा अकादमी' द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका हिंदुस्तानी भाषा भारती के संयुक्त संपादक श्री राजकुमार श्रेष्ठ को भी सम्मानित किया गया।
श्री राजकुमार श्रेष्ठ नेपाली और हिंदी भाषा के युवा कवि हैं! वे अभी तक नेपाली से हिंदी और इसके विपरीत पांच पुस्तकों का अनुवाद कर चुके हैं। हिंदी में उनका पहला कविता संग्रह 'ऐसे भी देखिए' हाल ही में प्रकाशित हुआ है।
इस अवसर पर बाल संस्कृति कर्मियों द्वारा गायन व नृत्य के साथ साथ,अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कवि सम्मेलन में हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की कार्यसमिती के सदस्य एवं वरिष्ठ कवि श्री विनोद पाराशर व वरिष्ठ बाल साहित्यकार एवं कवियत्री श्रीमती सुषमा भंडारी के अलावा देश के कोने-कोने से पधारे कवियों ने भाग लिया।
साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के प्रधानमंत्री श्री श्याम प्रकाश देवपुरा एवं उनके पूरे परिवार की ओर आये हुए मेहमानों को, जो आतिथ्य सत्कार मिला,उसे शब्दों में व्यक्त कर पाना बहुत मुश्किल है।
अच्छी खबर!
ReplyDeleteबधाई!💐🙏