राजधानी दिल्ली की विशुद्ध साहित्यिक संस्था कविवार की दसवीं मासिक गोष्ठी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजस्थानी भाषा के सुविख्यात लेखक श्री छत्र छाजेड़ फक्कड़ जी के आनंद विहार स्थित निवास पर संपन्न हुई । इसमें इस बार सर्वश्री आर सी वर्मा साहिल, श्री हरमोहिंदर सिंह, श्री छत्र छाजेड़ फक्कड़, डॉक्टर टी एस दराल, सत्यपाल चावला, जगदीश मीणा और रवि ऋषि ने तो काव्यपाठ किया ही , साथ ही एक आश्चर्यजनक प्रविष्टि के रूप में देववाणी संस्कृत एवं हिंदी में रचनाकर्म करने वाले श्री युवराज भट्टराई से भी परिचय हुआ । सभी उपस्थित रचनाकारों ने स्वदेशप्रेम से ओतप्रोत पंक्तियों से आरंभ करते हुए अपनी अन्य श्रेष्ठ रचनाएं प्रस्तुत कीं । प्रबुद्ध श्रोताओं के रूप में श्री मुकेश चोरड़िया, सुश्री रजनी चौडरिया, सुश्री सोनिया सिंह, सुश्री कांता छाजेड़, श्री सुमित छाजेड़, सुश्री तृप्ति छाजेड़ एवं सुश्री खुशी कोठारी लगातार उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्री छत्र छाजेड़ एवं श्री जगदीश मीणा को साहित्य में उनके निस्वार्थ योगदान के लिए स्मृति चिन्हों से भी सम्मानित किया गया । अपने अतिथि सत्कार के लिए विख्यात राजस्थानी परम्परा के अनुसार ही छाजेड़ परिवार का आतिथ्य मोह लेने वाला था ।
कविवार की दसवीं मासिक गोष्ठी गणतंत्र दिवस पर
January 29, 2024
0