गुरुवार, 25 जनवरी 2024 को दिल्ली-एन०सी०आर, गाज़ियाबाद स्थित काईट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी गाजियाबाद के संरक्षण व निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने काईट से मुरादनगर तक ’मतदान जागरूकता रैली’ का अयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में सम्मिलित छात्रों ने नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के प्रभारी निदेशक, डा० अनिल अहलावत ने छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण कराया। इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों के बीच ’वोट जैसा कुछ नही’ हम वोट जरूर डालेंगें विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। श्री सुनील पी० गुप्ता (महासचिव), डा० मनोज गोयल (संयुक्त निदेशक), डा० सतीश कुमार (छात्र अधिष्ठाता) एवं कवरपाल सिंह (मेनेजर एडमिन) के संरक्षण में मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।