आनंद औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मोहन नगर के तत्वाधान में 75 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन 26 जनवरी 2024 को किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री विनीत गोयल, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. निशा सिंह, महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री योगेश गर्ग, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम, महाविद्यालय के सचिव, प्राचार्या महोदया व कोषाध्यक्ष के द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत को स्वतंत्र व गणतंत्र बनाने के लिए हमारे कई शूरवीर सेनानियों ने बलिदान दिया है, उनके बलिदानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आवश्यकता है कि हम सभी अपने कर्तव्योँ का पालन व देश की सेवा पूरी ईमानदारी से करे और पूर्ण रामराज्य की संकल्पना को पूरा करने के लिए सदैव दृढसंकल्पित रहें।महाविद्यालय के सचिव ने सभी को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हम सभी भारतीयों को यह संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है कि वो अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में विधि विभाग के विभागयाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय में उपस्थित संविधान की प्रतिलिपि से अवगत कराया। इस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में मिष्टान्न वितरण किया गया।