कासगंज। विगत 02, 03, 04 नवम्बर 2024 को पं. रामदयाल धाम धर्मार्थ न्यास, नगला भीमसेन, कासगंज के वार्षिक उत्सव के रूप में साहित्यिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत 02 नवम्बर को न्यास द्वारा अरविन्द कुमार मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कोंडरा में प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह व विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कवि प्रशान्त उपाध्याय, बलराम सिंह सरस, लटूरी लट्ठ, डा. मुकेश मणिकांचन, डा. प्रशान्त देव, सर्जन शीतल, विष्णु उपाध्याय ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर व्यंग्यकार व ग़ज़लकार प्रशान्त उपाध्याय को रामदयाल न्यास साहित्य सर्जना सम्मान 2023 प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक स्कूल के प्रधानाचार्य दुर्गेश दीक्षित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश दुबे ने की तथा मुख्य अतिथि आरामसिंह प्रधान, विशिष्ट अतिथि श्री प्रेमचन्द्र दीक्षित राजगुरू मथुरा से रहे, सहयोग सत्यपाल सिंह, अखिलेशकुमार, विपन कुमार का रहा, 03 व 04 नवम्बर को धाम के नगला भीमसेन स्थित परिसर में अखण्ड रामायण व विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण आयोजन के आयोजक न्यास के संस्थापक/अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. चन्द्रपाल मिश्र "गगन" रहे।