प्रजापति रमेश सिंगोरिया जी, को " अति पिछड़ा वर्ग उत्थान समिति" (जो पिछड़ा वर्ग को "करपुरी ठाकुर फार्मूला" पर आरक्षण के लिए संघर्ष कर रही है और इसे अन्य राज्यों की भाँति मध्यप्रदेश मे भी लागू करवाना चाहती है) जबलपुर द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर, उनके निज निवास जाकर पुष्प गुच्छ से श्री खिलान सिंह प्रजापति,श्री राजू प्रजापति, डाक्टर श्री नवल सिंह प्रजापति एवं श्री शिव नारायण प्रजापति (यह सभी समाज सेवी पदाधि कारी है) के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया और उन्हें हर पग पर साथ देने का भी पूरा पूरा आस्वासन दिया गया।
प्रजापति रमेश सिंगोरिया जी, को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर पुष्प गुच्छ से स्वागत
October 05, 2023
0