श्री लखमी चंद मकरानी एवं श्री सचिन जैन को ’व्यापारी रत्न’ श्री लखमी चंद मकरानी एवं श्री सचिन जैन को ’व्यापारी रत्न’ श्री लखमी चंद मकरानी एवं श्री सचिन जैन को ’व्यापारी रत्न’ंथोक कपड़ा व्यापार और व्यापारी को सेवा-सुरक्षा-संरक्षण प्रदान करने हेतु सन् 1893 मे स्थापित 130 वर्षीय व्यापारिक संस्था ‘दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्कन्टाइल एसोसिएशन’ का 130वां वार्षिकअधिवेशन के मुख्य अतिथि स0 सुरजीत सिंह1⁄4प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी एवं समाज सेवी1⁄2 की गौरवमयी उपस्थिति एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकेश सचदेवा की अध्यक्षता के साथ सदस्यों एवं गणमान्य अतिथियों की रिकाॅर्ड उपस्थिति में बड़ी भव्यता और दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के मुख्य अतिथि ने एसोसिएशन की गतिविधियों एवं मुख्य कार्य पद्धति ’पंच प्रणाली-।तइपजतंजपवद’ को सराहना करते हुए कहा कि, एसोसिएशन न्यायपालिक की सहायिका के रूप में ’पंच प्रणाली-।तइपजतंजपवद’ के माध्यम से कपड़ा व्यापारियों के करोड़ों रूपये के व्यापारिक विवादों का समाधान जिस सौहार्दपूर्ण एवं सामंजस्य पूर्ण रूप से करती है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। वर्तमान में जहां न्यायायिक प्रक्रिया बहुत लम्बी है वहीं एसोसिएशन कम समय और कम खर्च में 130 वर्षों से विवादों का समाधन करती आ रही है।
एसोसिएशन के अध्यक्षत श्री मुकेश सचदेवा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, एसोसिएशन के स्वर्णिम इतिहास सभी को अवगत कराते हुए ’कपड़े’ और कपड़ा व्यापारी की जीवन में आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, सरकार को उन क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिये, जो पहले से ही आत्मनिर्भर हैं और सहायता मात्र से ही वैश्विक बाजार में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वस्त्र उद्योग ऐसे क्षेत्रा का एक ज्वलंत उदाहरण है। भारतीय वस्त्रा उद्योग को बांग्लादेश और वियतनाम जैसे कई छोटे वैश्विक प्रतिभागियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय वस्त्रा उद्योग के कृषि तथा देश की संस्कृति तथा परंपराओं के साथ सीधा संबंध हैं जो घरेलू तथा निर्यात बाजारों, दोनों के लिये उपयुक्त उत्पादों के बहुआयामी विस्तार को संभव बनाते हैं। एसोसिएशन के महामंत्री श्री श्रीभगवान बंसल ने वर्ष 2022-23 का ’वार्षिक प्रतिवेदन’ प्रस्तुत किया एवं वार्षिक आय-व्यय की समस्त जानकारी सदस्यों को दी। वार्षिक अधिवेशन में चैक वापसी धारा-138, साईबर क्राईम का शिकार होते व्यापारी व आॅनलाईन व्यापार से प्रभावित कपड़ा व्यापार विषयों पर प्रस्ताव प्रस्तुत कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, सरकार के समक्ष उपरोक्त विषयों पर समाधान हेतु निवेदन किया जाये।
इसके अतिरिक्त एसोसिएशन द्वारा कपड़ा व्यापार में उत्कृष्ट योगदान, सहयोग एवं नई दिशा प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित व्यापारियों श्री लखमी चंद मकरानी 1⁄4मै0 तेजू फैशन प्रा. लि.1⁄2 व श्री सचिन जैन1⁄4मै. अरूण वस्त्र भण्डार प्रा. लि.1⁄2 को ‘व्यापारी रत्न’ से सम्मानित किया गया, साथ ही कक्षा 10वी व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रशस्त्री पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों एसोसिएशन के कार्यों में पूर्ण समय एवं सहयोग प्रकार करने हेतु सम्मानित किया गया।