मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्धारा हिन्दी महोत्सव 2023 के अंतर्गत सितंबर में आयोजित साक्षात्कार लेखन प्रति योगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा"दृष्टि" मनावर जिला धार मप्र को साक्षात्कार लेखन में विशेष सम्मान पत्र डॉ अर्पण जैन अविचल राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ये हिंदी महोत्सव एक माह तक आयोजित होगा।देश विदेश से आयोजित प्रतियोगिता में अलग अलग विद्या में चयनित रचनाकारों को पुरस्कृत किया जा रहा है ।हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी महोत्सव 30 तारीख तक मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा"दॄष्टि"की 48 वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होती रही है।अभी तक412 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया गया है।,इनका नाम वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में तीन बार दर्ज है।