साहिबाबाद। प्रतिष्ठित चैनल एवं पत्रिका ट्रू मीडिया के स्टूडियो में 3 सितंबर 2023 को सुश्री अपर्णा थपलियाल 'रानू' की गद्य संग्रह ''बिखरी पंखुड़ियाँ'' भव्य विमोचन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ दोहाकार श्री नरेश शांडिल्य ने की तथा मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेडियो के कार्यक्रम निर्देशक श्री रामावतार बैरवा रहे। और विशिष्ट अतिथि वरिष्ट साहित्यकार सुश्री वसुधा कनुप्रिया एवं लेखिका सुश्री अपर्णा थपलियाल रही। मंच का मनमोहक अंदाज में संचालन सुश्री लक्ष्मी अग्रवाल ने किया। ट्रू मीडिया के संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। ''बिखरी पंखुड़ियाँ'' के विमोचन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री वसुधा कनुप्रिया ने अपने विचार रखे और पुस्तक पर अपनी समीक्षात्मक वक्तव्य दिया और भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री
रामअवतार बैरवा ने भी पुस्तक के कहानियों, संस्मरण पर अपने विचार रखे। डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति ने भी इस पुस्तक पर और अपर्णा जी के व्यक्तित्व- कृतित्व पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नरेश शांडिल्य ने ''बिखरी पंखुड़ियाँ'' पुस्तक पर और अपर्णा जी की कहानियों- संस्मरणों पर भव्य सुंदर वक्तव्य दिया। लेखिका अपर्णा थपलियाल ने अपनी पुस्तक ''बिखरी पंखुड़ियाँ'' के लोकार्पण पर सभी अतिथियों, कवियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को भाषा सौष्ठव सम्मान- 2023 से, पहाड़ों वाली टोपी, शॉल, पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया। आए हुए सभी पत्रकारों, कवि, कवित्रीयों को अंग वस्त्र, कप भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति, सुश्री लक्ष्मी अग्रवाल, सुश्री दिव्या ठाकुर, डॉ. मनोज कामदेव, सुश्री अपर्णा थपलियाल, सुश्री आकांक्षा, डॉ.मैत्रेयी, श्री शिबू चाहर, सुश्री रुचिका राणा, श्री हिमांशु शुक्ला, श्री नीरज कुमार, सुश्री एलिजाबेथ जोर्ज, सुश्री बबली सिन्हा, सुश्री पूजा श्रीवास्तव, श्री इब्राहिम अल्वी, श्री रामअवतार बैरवा, श्री जेपी सिंह, श्री सुरेंद्र सिंह रावत, सुश्री वसुधा कनपुरिया, श्री राजेश श्रीवास्तव, सुश्री ममता ठाकुर, सुश्री उषा श्रीवास्तव, श्री विनोद गंगावासी, श्री देवेंद्र शर्मा, सुश्री संतोष सम्प्रति, श्री अशोक कुमार, श्री मेहताब खान, शबनम खान, श्री राजू बोहरा, श्री चकलेश्वर पिलानिया, सुश्री पूजा शुक्ला ने काव्य पाठ कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सुश्री अपर्णा थपलियाल ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।