आज दिनांक 10 सितम्बर 2023 को प्रातः 10.30 बजे दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि की वार्षिक आम सभा की बैठक सी-529 एल आई जी फ्लैटस ईस्ट आफ लोनी रोड़ अशोक नगर दिल्ली 110093 पर श्री शिव दत्त सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के वर्ष 2022-2023 के आय-व्यय, बेलेशं शीट को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। समिति के सदस्यों को शेयर मनी पर 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा का सर्वसम्मति से स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा नेत्रदान जागरूकता पर आयोजित कला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पूर्व उप शिक्षा निदेशक श्री एम पी एस दांगी जी द्वारा प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि की ओर से निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। बैठक के अंत में जलपान का आयोजन किया गया तत्पश्चात बैठक अध्यक्ष द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।