श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ द्वारा आज उत्सव ग्राउंड इन्द्रप्रस्थ विस्तार में भूमि व भगवान
विश्वकर्मा का पूजन कर श्री राम लीला उत्सव की तैयारियों का श्री गणेश किया गया | जानेमाने
अधिकता श्री अंकुर चावला जी ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई | पूजन के पश्चात बजंरग बली
का ध्वज मैदान में स्थपित किया गया | इस अवसर पर भव्य मंच पर लवकुश द्वारा राम दरबार में
रामायण गायन व माता सीता द्वारा पृथ्वी प्रवेश की लीला का भी बड़ा मनोहारी मंथन प्रस्तुत किया
गया | जिसका अवलोकन बड़ी संख्या में पधारे राम भक्तो ने किया तथा तालियों की गूंज से सारा
वातावरण गूंज उठा |
समारोह में विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पार्षदा श्रीमति रचना सिंह, श्री दीपक सिंगला, एस.डी.एम.
श्री विवेक कुमार नरेश, श्रीमती सारिका जैन, श्री विपिन गुप्ता, बलदेव गुप्ता, दिलीप बिंदल, चन्द्र्मान
बंसल, अरुण गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे |
मंच का संचालन लीला के प्रधान श्री सुरेश बिंदल व कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल जी ने किया |