जॉइंट सेक्रेटरी ऑफ इंटरनेशनल कॉउन्सिल) भूपेंद्र नाथ जी (गाजियाबाद जिला प्रवक्ता आम आदमी पार्टी),डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा, (स्पेशल मेट्रोपॉलिटियन जज) दिल्ली भूतपूर्व सैनिक -श्री नेगी जी, संजय मिश्रा जी (प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी )राजीव शर्मा जी (पार्षद पति वार्ड 36 वसुंधरा) श्री संजीव झां जी, रुपा मैडम जी (सदस्य ग्राम पाठशाला) ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहन का आयोजन किया।मैं इन सभी को एक साथ धन्यवाद देना चाहता हूं.
ध्वजारोहण के बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया
इसमें देशभक्ति गानों पर बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रस्तुति प्रस्तुत की सभी लोगों ने इन बच्चों को तालीया बजाकर हौसला बढ़ाया कि इन बच्चों ने थोड़े ही समय में 15 से 20 दिनों के अंदर इस इस प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुति पेश की.
इने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं प्रॉमिस करने वाले सभी बच्चों की कोरियोग्राफी की तैयारी एनजीओ में पढ़ने वाले बबीता ने करवाया था .
जिसे बेस्ट किड्स का अवॉर्ड दिया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कुछ बच्चों को श्रेष्ठ स्टूडेंट का अवार्ड दिया गया,
कुछ वालंटियर( तान्या और पूर्विता को श्रेष्ठ वॉलिंटियर का अवार्ड दिया गया.
हमारे देश के भूतपूर्व कुछ सैनिकों का सम्मान भी किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड 54 वसुंधरा के पार्षद श्री सतेंद्र चौधरी जी, वार्ड 36 वसुंधरा के पार्षद पति श्री राजीव शर्मा जी,
अनिरुद्ध वशिष्ठ जी,
संजय मिश्रा जी (प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी )उदय रस्तोगी जी, अनुराग मिश्रा जी ,
संजीव झा जी,
भूपेंद्र रावत जी, अरुण जैन जी, अरविंद जी ,प्रमोद जी ,मुकेश जी ,विनय सिंह जी,गुलशन भाटिया जी, श्री पंत जी युवा वालंटियर की पूरी टीम आदि लोगों उपस्थित थे .
सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद कि आप लोगों ने आकर बच्चों का हौसला बढ़ाया.
आज के कार्यक्रम में पहुंचे बड़े भाई के सवाल उदय रस्तोगी जी (चेयरपर्सन स्प्रिंगडेल स्कूल वसुंधरा सेक्टर 3 )पिछले 5 वर्ष से लगातार अमृत वर्षा एनजीओ में पढ़ने वाले बच्चों को आशीर्वाद देते रहते हैं *आज उन्होंने मंच पर सभी लोगों से यह बात पूछी की बहुत सारे लोग यहां वादा करके जाते हैं बच्चों को सहायता करेंगे आज 7 साल के बाद भी बच्चे आज वहीं पर नीचे बैठकर पढ़ रहे हैं दरी पर पढ़ रहे हैं
तो क्या सभी लोग मिलकर थोड़ा-थोड़ा सा सपोर्ट करके क्या इनको तीन रूम या चार रूम का मकान किराए पर नहीं दिला सकते जिससे कि इन बच्चों को एक छत मिल सके, जिसमें इस व्यवस्था में शामिल अपने आप को भी उन्होंने कहा कि यह मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं भी बोल कर जाता हूं और करता नहीं हूं लेकिन करने के लिए तैयार हूं.
इनके इसी बात पर सभी बच्चों ने और बैठे हुए सभी सम्मानित लोगों ने तालियां बजाकर इनकी बातों का स्वागत किया .
ने कहा कि मैं निश्चित रूप से आने वाले समय में इन बच्चों की और इन बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता करूंगा.
हमारे संगठन की पूरी टीम कन्धा से कन्धा मिलाकर एक दूसरे के साथ खड़ी है।टीम सदस्य-, राज पांडे जी, भूपेंद्र भैया जी, सरोज अग्रवाल जी ,कोमल मैडम जी, निहारिका त्रिपाठी जी, पूर्विता पांडे, तानिया ,बबीता , विकास जी, और लोग मौजूद थे।