अलीपुर गढ़ी की चौपाल में आज़ादी के अमृतमहोत्सव का अंतिम स्वतन्त्रता दिवस बढ़ी ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राम कुमार ताऊजी ने ध्वजारोहण किया एवं एनसीसी कैडेट्स सहित बच्चों ने राष्ट्र गान का गायन किया । इस अवसर पर श्री रामकुमार, श्री जय सिंह मान एवं श्री संजीव भारद्वाज ने बच्चों को देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस समारोह का संचालन आकांक्षा और महिमा ने किया अव रानी ने बच्चों उभरती नारी शक्ति के बारे में बताया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने अद्भुत प्रस्तुतियां दी जिसमें समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक आदि समिल्लित थे। ममता ने देशभक्ति गीत से सबका दिल जीत लिया।
ताऊजी द्वारा सभी प्रस्तुति देने वालों को कॉपी, रजिस्टर, पेन आदि प्रोत्साहन स्वरूप दिए गए।