आज दिनांक 06 अगस्त 2023 को डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से गांव बखरबा जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश डॉ सिध्दांत सहरावत के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ पूर्व उप शिक्षा निदेशक श्री एम पी एस दांगी जी,चौधरी दर्शन वीर, श्री पवन सहरावत एवं श्री दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में 115 लोगों की नेत्र जांच की गई। जिसमें से 25 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाये गये। जिनका निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन डॉ श्राफ अस्पताल दरियागंज द्वारा निशुल्क कराया जायेगा।दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव की ओर से 40 लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जरूरतमंद 25 लोगों को निशुल्क चश्मे दिल्ली हैल्थ केयर के डिप्टी चीफ पैटर्न माननीय श्री एन पी एस दांगी जी द्वारा शीध्र वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर टीम लीडर श्री वेदप्रकाश जी, श्राफ अस्पताल की वरिष्ठ डॉ पूजा सरकार, एडवोकेट श्री आशीष कुमार, पूर्व प्रधान श्री धर्म पाल दांगी जी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उपस्थित जनसमूह द्वारा शिविर के संचालन में चौधरी पवन सहरावत की भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।