प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार डा संजीव कुमार को उनकी प्रमुख प्रबंध काव्य “कोणार्क” के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच, भोपाल द्वारा “जय शंकर प्रसाद स्मृति सम्मान” घोषित किया गया है और यह भोपाल एक समारोह में 19 अगस्त को दिया जाएगा ।
मंच की अध्यक्षा श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि कोणार्क डा संजीव कुमार की अनुपम एवं अद्भुत कृति है जो कोणार्क मंदिर के इतिहास व उसके नेपथ्य का सुंदर विवेचन प्रस्तुत करती है । प्रमुख शिल्पी महाराणा विशु के साथ संवाद में उन्होंने कोणार्क के शिल्प का गहन अनुसंधान किया है ।
डा संजीव कुमार ने बताया कि उनकी किताब कोणार्क पर हमें सभी का बहुत प्यार मिला है, बधाइयाँ मिली है पर अब यह पुरस्कार और कितने ही संयोग की बात कि पुरस्कार भी “जय शंकर प्रसाद स्मृति सम्मान “ मिला है ।