गाजियाबाद। चंद्रपुरी स्थित नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अलका अग्रवाल ने छात्राओं को तिरंगे बांटे और उन्हें अपने देश की गौरवगाथा सुनाई, जिसे सुनकर छात्राएं भाव-विभोर हो गईं। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति के तराने सुनाकर वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। छात्राओं ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देशभक्ति के जज्बे को कम न होने देने का संकल्प लिया। इस मौके पर नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. अंतिमा चौधरी सहित कॉलेज शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे। बता दें कि अरिहंत ट्रस्ट नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में पिछले पांच वर्षों से गरीब छात्राओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र और निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये हुए है। इसमें ट्रस्ट की ओर से रखी गईं ट्रेनर सिलाई और कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण छात्राओं को देती हैं। प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं तीन बार अपनी बनाईं ड्रेस की प्रदर्शनी भी लगा चुकी हैं। डॉ. अलका अग्रवाल के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियां स्वावलम्बी बनें, यही हमारा मकसद है। अब तक चार हजार से अधिक छात्राएं कंप्यूटर और सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं।