लायंस क्लब दिल्ली किरण द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का अभिनन्दन करते हुए विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री रमेश गर्ग, भाजपा शाहदरा जिला के अध्यक्ष श्री संजय गोयल, लायंस क्लब के पूर्व प्रान्त पाल लायन सुरेश बिंदल ने यात्रा का नेतृत्व किया | श्री गणेश अपार्टमेंट पर भव्य स्वागत किया गया, पदयात्रा नीलकंठ अपार्टमेंट से आरम्भ हुई | इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं एवं क्षेत्र के निवासी वन्दे मातरम के नारे लगाते हुए उत्साह के साथ सम्मिलित हुए | इस अवसर पर लायन भूपेंद्र तिवारी, लायन विकास बंसल, लायन संजय अग्रवाल, लायन अनिल माथुर, लायन बी.एम. अग्रवाल, लायन रोहित गर्ग, लायन योगेन्द्र बंसल, लायन पीयूष सिंह, लायन सुरेश शर्मा, लायन एस. एन. माथुर, लायन सुनील अग्रवाल, लायन महेश मित्तल, लायन इंदु खन्ना, भाजपा नेता विशाल अरोड़ा, श्री सत्येन्द्र अग्रवाल, श्री सचिन सरीन तथा श्री राकेश बघेल उपस्थितं रहे |