अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा। सम्मान समारोह दिनांक 19 अगस्त 2023 को हिंदी भवन भोपाल (म. प्र.) में आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में लगभग 60 साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। समृद्ध मंच सुशोभित हुआ अध्यक्ष आ. सुरेंद्र विहारी गोस्वामी जी, मुख्य अतिथि श्री गिरीश पंकज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामायण केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव की उपस्थिति से।
प्रथम सत्र में सम्मान समारोह के अंतर्गत साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया।
डॉक्टर संजीव कुमार को उनके प्रबंध काव्य 'कोणार्क एक प्रेम मंदिर' हेतु जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
मंच की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने कोणार्क एक प्रेम मंदिर खंडकाव्य की समीक्षा करते हुए कहा कि “कोणार्क" एक ऐसा ग्रंथ है जो काव्य के सामयिक उच्चतम प्रतिमानों की छांव और धूप में पाठक के जेहन में फिर से मानो किसी इम्तहान से गुज़रा हो। कोणार्क मात्र एक स्थल नहीं है, वो मात्र एक स्थापत्य ही नहीं है, और तो और, वो महज़ एक श्रद्धा स्थल भी नहीं है बल्कि कोणार्क की अवस्थिति पत्थरों से प्रमाणित एक एक राग है जिसकी झंकार को इतिहास ने अपने प्रामाणिक सुर दिए हैं। इसे वक्त ने गाया है।
सत्र का संचालन आकाशवाणी भोपाल की उद्घोषक श्रीमती शशि बंसल ने किया।द्वितीय सत्र आनंद दायी कविताओं की प्रस्तुति से सराबोर रहाजिसका संचालन श्री मुजफ्फर इकबाल सिद्धीकी ने किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती महिमा श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट-शिवानी