श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ का एक शिष्ठ मंडल लीला के प्रधान श्री सुरेश बिंदल के नेतृत्व देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से उनके निवास स्थान पर मिला | आदरणीय प्रधान मंत्री जी ने शिष्ठ मंडल को आश्वासन दिया इस वर्ष तो वर्षा के कारण आना नही हो सका परन्तु मेरा पूरा मन है कि मै अवश्य दशहरे के उत्सव में आऊँगा | लीला कमेटी के चैयरमैन श्री दलीप बिंदल ने शाल, लीला के महामंत्री श्री मितिन गर्ग द्वारा चन्दन की माला, श्री सुरेश बिंदल द्वारा श्री राम दरबार, मुख्य संरक्षक श्री तरुण गुप्ता द्वारा गंगा अवतरण का मैमेंटो तथा श्री रवि अग्रवाल द्वारा दीपावली की शुभ कामनाए सेवा भेट की | माननीय प्रधान मंत्री जी आत्मिय परिचय के बाद आशीर्वाद स्वरूप चर्चा हुई | उन्होंने स्वदेशी, स्थानीय उत्पाद के प्रयोग हेतु लीला कमेटी को कार्य करना चाहिये | उन्होंने “अब हिन्दू नही झुकेगा” का सभी को सन्देश दिया | माननीय प्रधान मंत्री जी जिस प्रेम – सद्भाव के साथ वार्तालाप के साथ साथ मार्ग दर्शन दिया जो जीवन भर याद रहेगा | लीला कमेटी ने विजय दशमी 2026 का निमंत्रण दिया | माननीय प्रधान मंत्री जी ने आश्वाशन दिया की मेरा मन है में अवश्य आने का प्रयास करूगा अभी काफी समय है |
लीला कमेटी के शिष्ठ मंडल के प्रधान मंत्री जी को विश्वास दिलाया कि हम स्वदेशी, सनातन सांस्कृतिक, राष्ट्रवाद के लिये भगवान राम के दिखाये मर्यादानुसार कार्य करेंगे |
प्रेषक – सुरेश बिंदल – 9811982229