आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने कहा कि युवा स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल मंत्र को समझने और उसे अपने जीवन का दृष्टि बिंदु बनाने की आवश्यकता है। डॉ पल्लव ने तेलुगु के सप्रसिद्ध कवि गुरजाड अप्पाराव के दो प्रसिद्ध पदों का मूल तेलुगु और तदन्तर हिंदी भावार्थ भी प्रस्तुत कर देशप्रेम को वास्तविक आशयों में ग्रहण करने की प्रेरणा दी। इससे पहले समारोह का शुभारंभ औपचारिक स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरान्त एनएसएस गान और हिन्दू कॉलेज की भारतीय संगीत संस्था अलंकार द्वारा एक मधुर प्रस्तुति दी गई। समारोह में हिन्दू कॉलेज की एनएसएस इकाई का परिचय दिया गया तथा एक वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से इकाई की वर्षभर की गतिविधियों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इसके बाद पुरस्कृत करने का क्रम आरम्भ हुआ, जिसमें इकाई ने अपने उत्कृष्ट स्वयंसेवकों सचिन लोधी, अमन, अविनूर, प्रिया, निशा, रौनक, प्रशंसा और प्रकाम्या को उनके असाधारण समर्पण एवं योगदान के लिए सम्मानित किया।
समारोह में हिन्दू कॉलेज की भारतीय नृत्य संस्था अधृता ने एक मनमोहक नृत्य-प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें यश विजेता रहे, वहीं द्वितीय स्थान कुणाल किशोर और तृतीय स्थान तनवीर वारिंग ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी अध्यक्ष निशान्त सिंह ने आभार प्रदर्शित किया। आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे।
अर्चिता द्विवेदी
जन संपर्क प्रमुख
राष्ट्रीय सेवा योजना
हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली
