दिल्ली में BPHO की अहम बैठक में माटी कला बोर्ड गठन पर मंथन।
August 11, 2025
0
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय प्रजापति हीरोज़ ऑर्गनाइजेशन दिल्ली प्रदेश इकाई (BPHO) ने राजधानी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री राकेश सनोरिया ने की। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जवाहर लाल प्रजापति, श्री ओमप्रकाश प्रजापति,श्री टीकाराम प्रजापति, श्री कमलेश प्रजापति, श्री रमेश सनोरिया तथाश्री कृष्ण चक्रवर्ती प्रजापति सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के दिल्ली प्रदेश इकाई के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। यह तय किया गया कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए दिल्ली के सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही, माटी कला बोर्ड के गठन को लेकर रणनीति बनाई गई, जिसके तहत आगामी दिनों में संगठन का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मुलाकात करेगा और इस विषय पर औपचारिक मांग पत्र सौंपेगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रजापति समाज की सांस्कृतिक धरोहर, कुम्हारी कला और परंपरागत शिल्प को पुनर्जीवित करने के लिए माटी कला बोर्ड का गठन अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल कारीगरों को पहचान और सम्मान मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी भी इस पारंपरिक कला से जुड़ सकेगी। बैठक के अंत में श्री राकेश सनोरिया ने सभी आगंतुक अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया और संगठन की एकजुटता तथा समाज सेवा के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली प्रदेश इकाई संगठनात्मक रूप से और मजबूत होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगी।