15 अगस्त को जनपद हाथरस सादाबाद ग्राम गुरसौटी समविलियन विद्यालय 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जिसमें उपस्थित रहे ग्राम प्रधान सर्वेंद्र चौहान और अरविंद कुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष हाथरस अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ, भुरी सिंह, जनक सिंह प्रजापति, ओम पाल प्रजापति, रामू प्रजापति एवं सभी अध्यापक मौजूद रहे।