गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्पर्धा क्लब ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की सात दिवसीय कार्ययोजना “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ के तहत विद्यार्थियों के साथ क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली। ध्वजारोहण एवं प्रार्थना सभा भी की। सात दिनों तक ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा, तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने, उन्हें प्रसारित करने, देशभक्ति काव्य पाठ, क्विज, स्किट, रंगोली, पोस्टर निर्माण के साथ विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से देशभक्ति नारे लगाते हुए इंस्टीट्यूशंस के मुख्य मार्ग से आवासीय क्षेत्र, बाजार एवं सड़कों पर लोगों के मध्य तिरंगा लहराते हुए मार्च किया। संस्थान की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने तिरंगे को नमन करते हुए रैली को रवाना किया। रैली के सफल संचालन का कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने किया।