योग दिवस के अवसर पर अमित्र फाउंडेशन्स के सहयोग से नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज सिहानी में ,, योग शिविर,, का आयोजन किया गया। छात्राओं ने योग आसन मुद्राओं को सीखा एवं योग का प्रदर्शन भी किया योग से स्वास्थ्य लाभ लिया तथा यह भी निश्चित किया कि जितना भी समय हो उसका उपयोग कर प्रतिदिन योग किया जाए। कॉलेज की ओर से अनेक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया । सभी छात्राओं ने शिक्षिकाओं ने उत्साह से इस सत्र को पूर्ण किया और संकल्प लिया कि हम सभी अपने स्वास्थ्य के लिए अपने जीवन को सरल बनाने के लिए स्वस्थ रखने के लिए योग को आगे भी जारी रखेंगे। अंत में अमित्र फाउंडेशन्स के अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट एवं सचिव अंजू उपाध्याय जी द्वारा सभी को इस कार्यकर्म में भाग लेने स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप यह कार्य एक दिन के लिए नहीं प्रतिदिन के लिए करेंगे यही निवेदन है। यह योग शिविर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से अधिकृत शाइन विद योग के तत्वाधान में हुआ जहां संस्थान के प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर सिमरन अरोड़ा द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती सत्यवीर कौर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को प्रेरित किया कि योग प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करें ।बी एल बत्रा एडवोकेट एवं सचिव अंजू उपाध्याय एडवोकेट द्वारा संस्थान की सिमरन अरोड़ा जी को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।अमित्र फ़ाउंडेशन्स की ओर से सभी छात्राओं को अल्पाहार दिया गया और धन्यवाद दिया गया ।
बी एल बत्रा
एडवोकेट
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अमित्र फ़ाउंडेशन्स