आज दिनांक 22 जून 2025 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल के सौजन्य से धनौरा सिल्वर नगर बागपत में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । डॉ राजकुमार सांगवान सांसद बागपत के मार्गदर्शन में आयोजित नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ एम पी एस दांगी दिल्ली सरकार द्वारा किया गया । कैम्प में डॉ श्राफ चैरिटी आई होसपिटल से डॉ दीपांशु, टीम कोर्डिनेटर विशाल खरे , कैंप इनचार्ज श्री मयंक,कोउनसिलर पूजा, मेहविश,पलक, कुमकुम ने 187 लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की 24 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शोर्ट लिस्ट किया गया तथा 46 लोगों को निशुल्क आई ड्रॉप दी गई । कार्यक्रम संचालन में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन प्रवक्ता श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल, श्री हरि सिंह वर्मा जस्सको उपाध्यक्ष, श्री आनन्द पाल चौहान, श्री इंताज अली, श्री श्याम लाल यादव, जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, श्री राकेश त्यागी, पावन त्यागी, सुरेश त्यागी, श्री शिव दत्त त्यागी,सोनू राणा का सराहनीय योगदान रहा। ग्राम प्रधान श्री थान सिंह जी द्वारा बुके भेंट कर संचालन टीम का आभार व्यक्त किया गया।