आज दिनांक 8 जून 2025 को पंचशील गार्डन शाहदरा दिल्ली स्थित स्वर्णकार धर्मशाला भवन में विश्व पर्यावरण दिवस विषय पर ड्राइंग पेंटिंग कम्पीटिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एम पी एस दांगी पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार एवं शिक्षा अधिकारी श्री गर्ग जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस विषय पर बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों ने आयोजकों का मन मोह लिया।
माननीय पंजीयक सहकारी समितियां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को बच्चों द्वारा चित्रों के माध्यम से सुन्दर ढंग से दर्शाया गया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित स्वर्णकार धर्मशाला भवन में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि दिल्ली के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।
-- गजेन्द्र पाल सिंह सारन