लायन्स क्लब दिल्ली किरण (प्रांत 321ए3) व सेवाभारती के ततवाधान में अभाव ग्रस्त परिवार की 9 कन्याओ का शुभ विवाह आज सनातन धर्म पद्धिति के अनुसार आईपैक्स भवन आई० पी० एक्स० में सम्पन्न हुआ |
सर्वप्रथम सजी धजी घोड़ियो पर दूल्हे की बारात गुरुद्वारा मधुविहार से आरंभ हुई | सभी बरातीयों को नाश्ता गुरुद्वारा कमेटी की ओर से करवाया गया सभी दूल्हो को तिलक व मोतियो का कन्टा पहनाया गया | बारात का नेतृत्व पूर्वप्रांत पाल लायन सुरेश बिंदल व सेवा भारती के स्थानीय अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता ने किया | नाचते – नाचते – बैन्ड की धुन पर बारात धीरे धीरे नरवाना अपार्टमेंट के समक्ष पहुंची | वहाँ ज़ोर दार स्वागत किया गाय तथा सभी को पेय पदार्थ प्रस्तुत किया गया | लायन सचिन गुप्ता, लायन संजय अग्रवाल, लायन महेश मित्तल ने परिवार सहित स्वागत किया | राजधानी निकुंज में पुष्प वर्षा की गई | फार्मा अपार्टमेंट के निवासियों ने भव्य स्वागत किया | फार्मा के सचिव श्री ए० सी० कोहली ने नेतृत्व में मंदिर की महिला मंडली ने अभिंदन किया |
बारात का स्वागत आईपैक्स भवन के मुख्य द्वार पर आरती की गई | सभी वधुओ ने मीना अपार्टमेंट शिव मंदिर में गौरी पूजन किया | मीना अपार्टमेंट के सचिव लायन संजीव गोतम ने पुजा करवाई | सभी वर – वधुओ को महाराजा अग्रसेन सभागार में यथा स्थान पर एक साथ बैठाया गया दंपतियों ने वरमाला का आदान प्रदान किया | इस अवसर पर सेवा भारती के विभिन्न केन्द्रो के बच्चियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया | इस अवसर पर श्री दयानन्द जी ने जीवन जीने की सनातन पद्धिती पर प्रकाश डाला | सिरसा से पधारे उप प्रांतपाल लायन संजय गांधी ने बच्चो को आशीर्वाद प्रदान करते हुऐ कहा कि वैज्ञानिक दृष्ठी से सनातन धर्म श्रेष्ठ जीवन पद्धति हैं | धर्मोनुसार पारिवारिक जीवन ही संस्कारित परिवार पद्धति हैं | इस अवसर R.S.S के वरिष्ठ अधिकारी श्री दयानन्द जी, उप प्रांत पाल लायन संजय गांधी, पूर्व प्रांत पाल लायन डी० के० अग्रवाल, लायन महेश बंसल, लायन अजय बुद्धराज, लायन अंजली गुप्ता, लायन अमित गोयल, लायन सतेन्द्र अग्रवाल, श्री अशोक गुप्ता, लायन संजय अग्रवाल, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे |
लायन नेहा अग्रवाल, लायन अर्चना गोयल, लायन शारदा बंसल, लायन पारुल गोयल, लायन वर्षा तिवारी, लायन शालू बंसल, लायन सरिता मित्तल ने सभी नव विवाहित दंपतियों को जीवन उपयोगी समान भेट किया | कार्यक्रम का संचालन लायन सुरेश बिंदल, श्री मोहित शर्मा ने किया | धन्यवाद लायन विकास बंसल ने किया |
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रेषक
लायन सुरेश बिंदल